देवास। शहर में पुलिस प्रशासन चलाएं जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ निरंतर धरपकड़ जारी है,करीब एक पखवाड़े पहले शुरू किए गए पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान में जिलेभर मे अवैध शराब,नेमावर में गांजा,खातेगाांव में ब्राउन शुगर पकड़ने के बाद अब देवास में एक आरोपी को 900 ग्राम गांजे के साथ दबोच लिया है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद माता टेकरी शंख द्वार क्षेत्र में बुधवार रात को कार्रवाई की। यहां संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इसके पास से 900 ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए है। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अन्नू उर्फ अनवर निवासी चूड़ीबाखल देवास है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गांजे की खरीद फरोख्त के मामले में देवास जिले में स्थानीय नशे के कारोबारियों के अलावा आसपास के जिले के आरोपी भी सक्रिय रहते हैं। पिछले करीब एक साल में गांजा जब्ती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। कहीं चार पहिया वाहन तो कहीं बाइक से गांजे का परिवहन करते हुए आरोपी धराए हैं। उज्जैन,इंदौर,शाजापुर,सीहोर,धार जिले के कई आरोपी पूर्व में गांजा ले जाते पकड़े गए हैं। नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर सहित अंचल की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए 20 से अधिक लोगों को पिछले कुछ दिनों दबोचा है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …