बागली(सुनीलयोगी)। बागली में रहने वाली अतिथि शिक्षिका ममता नवीन मौर्य द्वारा विगत कुछ माह पूर्व किसी व्यक्ति को सिक्योरिटी बतौर ₹50000 की राशि वाला चेक हस्ताक्षर करके रखा हुआ था। लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी इस बीच उक्त चेक श्रीमती ममता नवीन मौर्य के घर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। समय अवधि बीतने के बाद मंगलवार 25 अक्टूबर को मौका देखकर उक्त व्यक्ति द्वारा खाता क्रमांक 8903101110006143 में 128066/ रुपए राशि जमा थी । प्रार्थी ममता मोर्य के पास जब मैसेज आया तो पता लगा कि बैंक से यह राशि चेक द्वारा निकाली गई है। उक्त व्यक्ति के फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं। इस संबंध में बागली थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। प्रार्थी ममता मोरे ने बताया कि ₹50000 की राशि में पैन कार्ड या आधार कार्ड बैंक को लेना था । लेकिन यह कार्रवाई नहीं की गई वरना पता लग जाता कौन चेक लगाकर गया है । उक्त मामला बागली बैंक आफ इंडिया का है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …