Breaking News

माँ नर्मदा मंदिर में परिक्रमा वासियों का पुरा ध्यान रखता है पिपरी का सनातन मंच


बागली/पिपरी (सुनील योगी) । यहा स्थित मां नर्मदा माता मंदिर परिसर में सनातन विचार मंच प्रत्येक परिक्रमा वासी की भोजन व्यवस्था के साथ-साथ उनके ठहरने की व्यवस्था भी करता है । इस पुण्यकाम में 135 आजीवन सदस्य जुड़ चुके हैं।
अन्न क्षेत्र समिति

यहां पर संचालित समिति में सतीश अग्रवाल,सुरेश राव, पाटील,गिरधर गुप्ता,सुरेंद्र मिश्रा,सार्थक अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल,परिक्रमा वासियों की संख्या बढ़ने पर भोजन व्यवस्था संभालने में मदद करते हैं । 2016 से लेकर 2022 तक 20,000 से अधिक परिक्रमा वासी विश्राम एवं भोजन लाभ ले चुके। इनमें शामिल सेवानिवृत्त जज उद्योगपति और अधिवक्ता शामिल है। सामान्यतः संत टोली यहां अक्सर आती है। प्रभावित होकर परिक्रमा वासी भी इस परोपकारी कार्य में आजीवन सदस्य बने हैं। समिति के वरिष्ठ सदस्य गिरधर गुप्ता ने बताया कि परिक्रमा वासी किसी भी समय आते हैं। तो उनके लिए व्यवस्था बनी रहती है। कोरोना काल के बाद परिक्रमा वासियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है,विगत वर्ष का आंकड़ा देखें तो छै:हजार के लगभग परिक्रमा वासी यहां पर नर्मदा माता का प्रसाद ले चुके हैं। सनातन विचार मंच में ₹5100 की राशि जमा करके इस परोपकार में आजीवन सदस्य बना जा सकता है। अभी तक 135 सदस्य इस संसार में जुड़ चुके हैं। यही समिति नर्मदा जयंती पर भंडारे का आयोजन करती है एवं अमावस्या पर कन्या भोजन व्यवस्था भी करती है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!