देवास । दीपावली के आज शुभ अवसर पर नगर निगम कार्यालय में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल,सभापति रवि जैन, देविप्रा.पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल,निगमायुक्त विशालसिंह चौहान,उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला के द्वारा नगर निगम कार्यालय में महालक्ष्मी पूजन की गई । इस अवसर पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग,निगम अकाउंटेंट कमलेश पाठक,इसहाक मिर्जा,कुणाल दुबे,ताराचंद चौधरी,सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पूजन आरती के पश्चात महापौर एवं सभापति तथा निगमआयुक्त द्वारा मिठाई वितरण की गई ।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …