Breaking News

उज्जैन संभाग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से सोमेश उपाध्याय सम्मानित

बागली (सुनिल योगी)। मध्यप्रदेश शासन के सँस्कृति मंत्रालय अंतर्गत आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आयोजित अद्वेत वेदांत शिविर में बागली निवासी सोमेश इरेश उपाध्याय का भी चयन हुआ।उपाध्याय अहमदाबाद में सात दिवसीय फाउंडेशन कोर्स एव. एव.हाल ही में कैरल के वलियाड में दस दिवसीय एडवांस कोर्स कर चुके है।कार्यक्रम में करीब 11 राज्यो के 58 प्रतिभागी युवाओं का चयन हुआ था।भोपाल के भारत भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,आर्ष विद्यापीठ के स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती, स्वामी समानन्दगिरी,चिन्मय इंटरनेशनल फाउंडेशन की मैत्रियी चैतन्य व मुख्य सचिव अविनाश शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र एव.अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में हितानन्द शर्मा, पद्मश्री कपिल तिवारी,पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, सीनियर आईएएस एसपीएस परिहार,कैलाशचन्द्र पंत,मनीष पांडे,आशुतोषसिंह ठाकुर,शुभम चौहान,शुभम वर्मा सहित विशिष्ठजन मौजूद थे।उपाध्यय अब अद्वेत यूथ कल्ब के माध्यम से भी कार्य करेंगे।जटाशंकर तीर्थ महन्त बद्रीदास महाराज, वाग्योग चेतना पीठम के प.कनिष्क द्विवेदी सहित ईस्ट मित्रो ने बधाई दी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!