Breaking News

वनविभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ का सुरक्षित रेस्क्यु किया

देवास । वनविभाग जिला मुख्यालय टीम द्वारा वन संरक्षक पी एन मिश्रा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र उदयनगर के ग्राम मगरादेह में आए तेंदुए का सफल रेस्क्यु किया गया।गांव में तेंदुआ आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का महौल बन गया था।दिवाली के त्योहार के मद्देनजर देवास एवं इंदौर की रेस्क्यु टीम द्वारा दोपहर 11 से 2 बजे तक रेस्क्यु अभियान चलाया एव सफल रेस्क्यु किया गया इसके उपरांत आगामी कार्यवाही हेतु तेंदुए को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर रवाना किया गया। त3तेंदुए के रेस्क्यु से ग्रामीणों में खुशी छा गई एव उन्होंने टीम को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।देवास रेस्क्यु टीम में प्रभारी तुलसीराम कहार विशेष सहायक राजेश चौहान अंकित मंडलोई राजेन्द्र शर्मा दिनेश चौधरी उदयनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिसनसिंह मौर्य विष्णु पटेल योगेश शर्मा धर्मेंद्र यादव सादिक खान अभिषेक वर्मा नारायण डावर आदि ने सहयोग किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!