Breaking News

सनातन विचार मंच संस्था द्वारा बच्चों को दीपावली पर्व का महत्व बताया

बागली/पिपरी(सुनील योगी)। दीपावली के पावन पर्व पर नर्मदा मंदिर सनातन विचार मंच संस्था द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के 200 से अधिक बच्चों को वैदिक संस्कृति ज्ञान के साथ मौसमी फल वितरित किए गए। संस्था के संस्थापक रविंद्रनाथ भारद्वाज व पिपरी समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों का सम्मान भी किया । फल वितरण के पूर्व सभी बच्चों ने अपनी लोक संस्कृति निर्वहन करते हुए मां नर्मदा की प्रातः कालीन आरती में हिस्सा लिया और नमो नर्मदा माई रेवा और नर्मदे हर के जयकारे लगाए। इस अवसर पर पोटला,पीपरी,बोरपडाव के बच्चों के साथ सनातन विचारमंच समिति के गिरधर गुप्ता, सतीश अग्रवाल,आचार्य रतनसिंह सेंधव,लोकेश जैन,सुमित गुप्ता,सुरेंद्र मिश्रा,सुरेशराव पाटिल,पवन जैन,दयाराम चावड़ा बोरपड़ाव,पर्वत आदि उपस्तिथ रहे। संस्था द्वारा चलाये जा रहे पोटला केंद्र के बच्चो द्वारा योग आसन कौशल दिखाया गया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!