भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। श्रीबाबा भवरनाथ कावड़ यात्रा भौरासा के द्वारा पिछले कई वर्षों से ओम्कारेश्वर से भौरासा कावड़ यात्रा निकाली जाती रही है परंतु इस वर्ष 15 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से उज्जैन एवं उज्जैन से भौरासा की यात्रा करेगा,जिसके लिए शुक्रवार सुबह यह जत्था भौरासा से रवाना हुआ। श्री बाबा भवरनाथ मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर दुपट्टा डालकर यात्रा मंगलमय रहे ऐसी बाबा भवरनाथ महाराज से कामना करते हुए स्वागत किया । वर्मा द्वारा इन यात्रियों से क्षेत्र की खुशहाली की मनोकामना करने के लिए भी कहा वहीं सहयोग के तोर पर 5100 रुपए की राशि भी प्रदान की व इस अवसर पर इनके साथ विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचंद्र इनानी,कैलाशसिंह ठाकुर,अनिल जयसवाल,संदीप चावड़ा, अबरार गांधी,मूलचंद उस्ताद,लक्की बाबा,शुभम नागर आदि ने स्वागत किया। यात्रा में जा रहे प्रेमसिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि यह यात्रा इस बार हमने हरिद्वार से उज्जैन एवं उज्जैन से भौरासा लाने का संकल्प लिया है वहीं यह यात्रा हर साल ओमकारेश्वर से भी जल भर कर लाती है उसके लिए अलग से एक जत्था कुछ दिनों बाद रवाना होगा हमारे क्षेत्र में हमेशा खुशहाली बनी रहे व बाबाभवरनाथ का आशीर्वाद सदैव यहां की जनता पर बना रहे उसकी मनोकामना करते हुए हम मां गंगा का जल भरकर हरिद्वार से उज्जैन व उज्जैन से भौरासा पहुंचेंगे। यात्रा में लगभग हमें 20 दिन का समय लगेगा वही इस अवसर पर इन लोगों का नगर में ढोल धमाकों के साथ जुलूस निकला व जगह-जगह इन लोगों का पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर नगर के लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …