देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 15.07.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में देवास जिले में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें देवास शहर,कन्नौद तथा बागली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई,शहर के ढाबों,होटलों पर चेकिंग कर कार्यवाही की गई तथा कन्नौद एवं बागली क्षेत्र में भी कई स्थानों पर दबिश दी गई,कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें एक प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मालजीपुरा कन्नौद में दर्ज किया गया तथा 11 प्रकरण धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध किए गए, कार्यवाही में एक मोटर साइकिल,105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,30 केन बीयर,12 पाव व्हिस्की, 24 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 300 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य 102500 रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव,डीपी सिंह, दिनेश भार्गव,विजय कुचेरिया,निधि शर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,दीपक धूरियां आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,नितिन सोनी,आशीष गुप्ता,राजेश जोशी,भगवत सिंह,अशोक सेन,संगीता यादव एवं सैनिक किशोर सिसौदिया सम्मिलित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …