Breaking News

शमाबी हमारी प्रत्याशी है और इन्हें जिताना हमारा संकल्प….. वार्डवासी

करनावद/देवास । नगरीय निकाय परिषद के चुनाव में इसबार निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं इसमे कोई संदेह नहीं,और ये सब केवल दोनों पार्टियों की हटधर्मिता और खींचतान के कारण ही हो रहा है,करनावद मे भी भाजपा द्वारा अयोग्य व्यक्तियों को टिकट देने के विरोध मे करनावद के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय पंहुचे और सामुहिक इस्तीफा दिया तो तत्काल ही भाजपा द्वारा टिकट बदले गए,वहीं कांग्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है जिससे जिन्हें टिकट नहीं मिला वे तो असंतुष्ट होकर पार्टी के प्रत्याशी को हराने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी सबसे उपयुक्त है,और हर जगह अभी तो निर्दलीय प्रत्याशी ही चर्चाओं में मे बने है देवास हो या करनावद सभी जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों का इसबार दबदबा रहने की पुरी संभावना है। करनावद के वार्ड क्र.9 से भी निर्दलीय प्रत्याशी शमाबी सलीम मंसूरी को वार्ड के मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है,यहां के रहवासियों द्वारा बताया गया कि यहां वर्षों से जनसमस्याओं का अंबार लगा है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान ही नहीं देता,केवल चुनाव में आकर प्रलोभन व बड़े बड़े वादा कर के जाते हैं और चुनाव जितने के बाद कभी पलटकर देखते ही नहीं है हमारे यहां शुद्ध पेयजल की बड़ी समस्या है वहीं जहां देखो गंदगी पड़ी रहती हैं यहां स्वच्छता की कमी है जगह जगह कीचड़ नालियों का पानी बाहर बहता रहता है जिससे मच्छरों की भरमार है और इसी कारण हमारे बच्चे भी बीमारियों से झुझ रहे हैं और आज तक सीसी रोड़ भी नहीं बनाए हैं जीतने के बाद पार्षद एक बार भी वार्ड की ओर ध्यान नहीं देखा है । इसीलिए हमने स्थानीय प्रत्याशी शमाबी पति सलीम मंसूरी को खड़ा किया है और इन्हें एकतरफा जीताकर पार्षद बनाने का हमारा संकल्प है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!