देवास। आगामी 13 जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव 2022 के प्रचार का शोर धीरे धीरे शहर के वार्डो में बढऩे लगा है। हर पार्टी का प्रत्याशी अपने स्तर पर जोर-शोर के साथ जनसम्पर्क करने में लगा हुआ है। महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी व शिवा चौधरी की पुत्रवधू व मनीषा दीपक चौधरी बिना रुके,थके निरंतर जनसंपर्क करते हुए विजयी होने का आशीर्वाद जन-जन से प्राप्त कर रही है। उन्होंने तृतीय दिवस ढांचा भवन,बावडिया क्षेत्र,सनसिटी,संजय नगर,बिंजाना,राजीव नगर भट्टा,रसूलपुर, अमोना,बिराखेड़ी आदि कई स्थानों पर पैदल जनसम्पर्क के किया और जन-जन का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती चौधरी का अनेक जगहों पर पुष्पमाला व आरती कर स्वागत किया गया। सोमवार को श्रीमती चौधरी मेंढक़ी, राजाराम नगर,उपाध्याय नगर,सीताराम नगर,मुखर्जी नगर, चाणक्यपुरी,विजयनगर आदि जगहों पर जनसम्पर्क करेगी। महापौर बनते ही अगले ही दिन हैल्पलाईन नंबर अलॉट करवाऊंगी,जिसके तहत शहर की जनता की समस्याओ का हल 24 घंटे में होगा। निगम द्वारा बेवजह लिए जा रहे शुल्क माफ करना, जनता की सुविधा एवं जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए शहर के वार्डो में झोन स्थापित करना,नया हाईटेक गार्डन,जिमखाना व योग केन्द्र खोलना, खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्थित मार्केट बनवाना,मेट्रो रेल लाइन देवास तक लाना,अवैध कालोनियों को वैध करना, निगम के सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करना आदि अन्य मुद्दों को लेकर महापौर प्रत्याशी शहर की जनता के बीच पहुंच रही है और सूरजमुखी फुल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांग रही है। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, स्थानीय जन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …