देवास । नगरीय चुनाव को लेकर आखिर कर कांग्रेस ने देवास से अपना उम्मीदवार घोषित कर ही दिया, खुब उतार चढ़ाव के बाद विनोदिनी रमेश व्यास का नाम कांग्रेस ने तय कर दिया, लेकिन कांग्रेस की सूची मे नाम कविता रमेश व्यास लिखा है जो हो सकता है कविता मनोज राजानी लिखतें रमेश व्यास लिख दिया, हो सकता है अंतिम समय मे समीकरण बदल जाए और नाम कविता राजानी हो जाए,क्योंकि यदि विनोदिनी रमेश व्यास का नाम रहा तो कांग्रेस की बड़ी हार हो सकती है,लेकिन ये अच्छा रहा देवास के कांग्रेसियों ने प्रवेश अग्रवाल का रास्ता बंद करवा दिया।अब भाजपा मे बिना मसक्कत के टिकट पर जीत संभव लग रही हैं, इस कारण कांग्रेस अपनी अगली रणनीति के तहत अंतिम समय मे नाम परिवर्तन कर सकती हैं।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …