Breaking News

मतदाता जागरूकता मैराथन का हुआ अयोजन,चयनित खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए

देवास । निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के सहयोग से संस्था क्रीड़ा भारती आयोजन समिति द्वारा आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह 7:30 बजे इसका शुभारंभ किया गया जिसमें हजारों बच्चों ने भाग लिया। मैराथन में महिला पुरुष बालक बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। शुभारंभ में सीएसपी विवेक चौहान थाना प्रभारी महेंद्रसिह परिहार,संजयसिह,उपायुक्त तनुजा मालवीय संस्था संयोजक ओपी जगावत सह संयोजक सुदेश सांगते एवं उनकी टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। शहर मैं विभिन्न स्थानों की ओर से होकर मैराथन सम्पन्न हुई। समापन स्थल सयाजी द्वार पर मैराथन मे भाग लेने वाले महिला,पुरूष,बालक,बालिकाओ मे चयनित प्रतिभागियो को अयोजित संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय व सांत्वना पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन मे बालक वर्ग मे प्रथम पुरस्कार 11 हजार की राशि सचिन कुमार यादव भोपाल, बालिका वर्ग मे प्रथम रंजना पटेल भोपाल,द्वितीय पुरस्कार राशि 7 हजार श्याम बीद बालिका वर्ग मे मनीषा देवास,तृतीय पुरस्कार की राशि 5 हजार बालक वर्ग मे नवीन चौहान, बालिका वर्ग मे पूजा पटेल को प्रदान की गई तथा अन्य खिलाडियो को भी उपस्थित अतिथीयो मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान,सीएसपी विवेकसिह चौहान, थाना प्रभारी महेन्द्रसिह परिहार,पंकजसिह परमार उपायुक्त तनूजा मालवीय संस्था संयोजक ओपी जगावत,सह संयोजक सुदेश सांगते,अनिल श्रीवास्तव,हेमेन्द्र निगम,गौरव कदम, राजीव श्रीवास्तव इन्दुप्रभा भारती के द्वारा सम्मानित किया गया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!