भौरासा (अभयदेव नागर)। नगरी निकाय के चुनाव का बिगुल बजने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में हर जगह राजनीति अपने चरम पर पहुंच रही है जिसको देखते हुए छोटी नगर परिषदों में भी काफी ज्यादा घमासान की उम्मीद इस बार नजर आ रही है भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों में प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी भोरासा पहुंचे जहां पर दावेदारों व पदाधिकारियों की बैठक इनके द्वारा ली गई जिसमें भोरासा नगर के 15 वार्डों से 56 नाम निकल कर सामने आए 56 लोगों के आवेदन लेने के बाद प्रभारियों ने सभी से निवेदन किया कि हमें यहां पर भारतीय जनता पार्टी कि परिषद बिठानी हैं जिसके लिए आपसी सामंजस बहुत जरूरी है टिकट सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिलेगा बाकी लोगों को उसका साथ देना है व भारतीय जनता पार्टी को जीत का साफा पहना ना है इस अवसर पर प्रभारी के तौर पर पहुंचे देवास पूर्व महापौर शरद पाचुनकर (दूदू )भैया वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष व मंडल सोनकच्छ के चुनाव प्रभारी मनोहर सिंह पवार एवं सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष ठा, राजेंद्र सिंह मोडरिया मंच पर मौजूद थे
आज भोरासा नगर में आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भोरासा में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पर्यवेक्षक के समक्ष भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई जो इस प्रकार है,वार्ड क्रमांक (1) चार उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक( 2 )छह उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (3) सात उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (4) छह उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक( 5) दो उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (6) पांच उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (7) छह उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक(8) एक उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक(9) सात उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (10) छह उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (11) एक उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (12) एक उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (13) एक उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (14) एक उम्मीदवार
वार्ड क्रमांक (15) दो उम्मीदवार
वाडो से आज टोटल 15 वाडो के लिए 56 उम्मीदवार सामने आए हैं।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …