भौरासा (अभयदेव नागर)। माहेश्वरी समाज ने आज अपने आराध्य देव भगवान महेश की नवमी पर सुबह बड़ा हनुमान चौक महेश्वरी धर्मशाला पर भगवान का पूजन अर्चन करने के बाद भगवान के दर्शन के बाद महेश्वरी समाजजनों ने भगवान महेश के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी 2 वर्षों से कोरोना के चलते नहीं निकल पाई थी आज बड़े ही धूमधाम के साथ निकली तो समाजजनों में उत्साह दिखाई दे रहा था महेश्वरी समाज के बुजुर्ग महिला युवा और समाज की सभी शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे, जहां महेश्वरी समाज के पुरुष सफेद कुर्ता पजामा गले में केसरिया दुपट्टा सर पर पकड़ी बांदे चल रहे थे तो वहीं पर महिलाएं भी केसरिया साड़ी सर पर पगड़ी पहले चल रही थी। समाजजनों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छोटे हनुमान चौक में अशोक नागर के नेतृत्व में स्वागत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम नागर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव शुभम नागर लक्की बाबा सुभाष नागर गणेश नागर मित्र मंडल के द्वारा स्वागत किया गया। वही इस अवसर पर समाज अध्यक्ष महेश मंत्री,रमेश चंद जाजू,रमेशचंद ईनानी,प्रकाश मंत्री जिला महामंत्री, माहेश्वरी महासभा राहुल मुदंडा़, रमनलाल लाहोटी,श्याम बजाज ,मनीष लाहोटी,प्रदीप बजाज,दिनेशचंद जाजू,पहलाद झवर, महेश बलदेवा,राधेश्याम जाजू,रमेशचंद हेडा,अंकित भूतड़ा ,नारायण मंत्री,आशीष परतानी,शोभित लाहोटी जाजू,आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
श्री बद्रीश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार के साथ हुआ खिचड़ी का वितरण
देवास। श्री बद्रीश्वर महादेव उत्सव समिति द्वारा श्री बद्रीश्वर महादेव प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 7 …