देवास। आगामी दिनो मे वर्षाकाल प्रारंभ हो रहा है हितग्राहियो को वर्षाकाल से होने वाली परेशानी को देखते हुए ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा अपने कच्चे मकानो का तोडकर प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त प्रथम किश्त की राशि से छत हाईट तक निर्माण कार्य कर लिया है उन्हे शीघ्रताशीघ्र द्वितीय किश्त की राशि भी डाली जाना है जिससे बारिश से बचाव के लिए छत का निर्माण कार्य कर सके। आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियो को प्रथम किश्त भवन निर्माण कार्यो हेतु दी गई थी। जिन हितग्राहियो द्वारा लिन्टल लेबल (प्राथमिक लेबल) छत हाईट तक भवन निर्माण का कार्य कर लिया है। ऐसे हितग्राहियो को दूरभाष के माध्यम से प्राथमिक लेबल निर्माण की चर्चा कर जियो टेकिंग का कार्य पूर्ण करवाया जाकर दूसरी किश्त का भुगतान उनके खातो मे किया जाना है। इस हेतु (प्राथमिक लेबल) छत हाईट तक भवन निर्माण जिन हितग्राहियो द्वारा किये गये है उनकी जियो टेकिंग तत्काल कराई जाने के निर्देश आयुक्त विशालसिह चौहान ने विभागीय अधिकारी अरूण मेहता को निर्देश दिये साथ ही शेष डीपीआर मे जो कार्य शेष रह गये है। जिनके दस्तावेज जॉच कर जियो टेकिंग होना है उन कार्यो की जानकारी लेकर उन्हे तत्काल 7 दिवस मे कार्य पूर्ण करने हेतु निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को कहा गया।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …