देवास। स्वच्छ भारत मिशन एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत सफाई मित्र उद्यमी योजना के अंतर्गत सेनेटरी इंस्पेक्टर एवं वार्ड दरोगाओं की कार्यशाला का आयोजन नगर निगम के मीटिंग हॉल में किया गया। इसमें एनएसकेएफडीएस के अंतर्गत सफाई मित्रों को कौन-कौन सी स्कीम का लाभ मिल सकता है, इसकी जानकारी दी गई। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि सफाई मित्रों को सभी योजनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जानकारी होने पर ही वे योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। जिन्होंने आवेदन किए हैं, उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सहयोग किया जाए। योजना के लाभ से संबंधी मॉनीटरिंग भी सतत की जाए। ऑनलाइन के माध्यम से प्रोजेक्टर पर दिल्ली से प्राेग्राम हेड केके भगत ने निगम में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से सफाई मित्रों को बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए सामान्य प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया को पूरा करते ही योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अंतर्गत महिला समृद्धि योजना, महिला अधिकारिता योजना, लघु ऋण योजना, मियादी ऋण योजना, स्वच्छता उद्यमी योजना, सैनेट्री मार्ट योजना, हरित व्यवसाय सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा जिन परिवाराें की वार्षिक आय 4 लाख 50 हजार रुपए तक है, उन्हें शिक्षा ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …