Breaking News

क्षेत्र का पहला कोहनी का जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हुआ

देवास । क्षेत्र में पहला कोहनी का जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हुआ ।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क हुआ ऑपरेशन। अमलतास हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकित वर्मा द्वारा प्रत्यारोपण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। डॉ. अंकित वर्मा द्वारा बताया गया की यह ऑपरेशन बहुत ही जटिल होता है। देवास क्षेत्र में यह पहला ऑपरेशन अमलतास हॉस्पिटल में किया गया है।
राहुल नामक व्यक्ति का एक्सीडेंट के कारण फ़्रैक्चर हो गया था,जिसके कारण कोहनी का जोड़ पूरी तरह से नष्ट हो चुका था,कोहनी में बिल्कुल भी मूवमेंट नहीं था ।
अमलतास हॉस्पिटल में मरीज की कोहनी का जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया यह देवास क्षेत्र का पहला कोहनी जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन है।
कोहनी में चोट लगने से यदि जोड़ उखड़ जाता है तो मरीज को अधिक दर्द होता है,एक्सरे,सीटी स्केन व एमआरआई द्वारा कोहनी के जोड़ का पता लगाया जाता है।
अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राजसिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि अब किसी भी प्रकार के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है,अमलतास हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज संभव है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!