देवास /कन्नौद । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 10.05.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर , सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमति वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में एवम् दबिश प्रभारी सुश्री राज कुमारी मंडलोई के नेतृत्व मे वृत्त कन्नौद के हरिजन बस्ती,मालजीपुरा,एवम् सतवास सिकलीगर कॉलोनी में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा उपलम्भन की कार्यवाही की गई, जिसमें 5000 किलो ग्राम महुआ लाहन एवम् 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई कुल 15 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य
266000/ रूपये है।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा,डीपी सिंह प्रेमयादव एवम वृत कन्नौद के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव,प्रधान आरक्षक विष्णुप्रसाद कलोसिया,राजाराम, दीपक धुरिया,आरक्षक अशोक सेन,बालकृष्ण जायसवाल, शंकरलाल परते,नितिन सोनी,दीपक टटवाड़े,विकास गौतम, राजेश जोशी,नगर सैनिक एवम् भगवतसिंह परते सम्मिलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …