टोंकखुर्द (रोहित सिसोदिया)। समीपस्थ गांव रालामंडल निवासी कुमेरसिंह सेंधव उम्र 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। ग्रामीणों द्वारा टोंकखुर्द के अमृत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका पोस्टमार्टम हुआ।
जानकारी अनुसार कुमेरसिंह अपने साले के लड़के की शादी में ग्राम अमोना में पिछले दो दिनों से गये थे और कल अपने घर वापिस आ रहें थे,जहां से सुबह साले के लड़के को लेकर बाइक से पास के गांव मेरखेड़ी एक कार्यक्रम में गये थे। लौटते समय अमोना के करीब सामने से आ रही चारपाहिया गाड़ी ने लापरवाही पूर्वक दोनों को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई। जिसमे कुमेरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजे को मामूली खरोज आई। कुछ साल पहले कुमेरसिंह के इकलौते लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द किया गया । सेंधव के परिवार में चार लड़की हैं,जिसमें दो की शादी भी नहीं हुई। मौत की खबर से सेंधव समाज सहित अंचल में शोक की लहर छा गई।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …