Breaking News

दुकानों सें अमानक पॉलिथिन पाएं जाने पर चालानी कार्यवाही के साथ होगी सामग्री जप्त

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत शहर को साफ,स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु सफाई कार्यो के साथ—साथ शहर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु नगर निगम द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रो मे उपयोग मे ली जा रही अमानक पॉलिथिन के प्रतिष्ठानो पर नगर निगम की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे,राजू सांगते,भूषण पवार,हेमन्त उबनारे,ओमप्रकाश पथरोड के द्वारा अलग—अलग क्षेत्रो मे अमानक पॉलिथिन पाये जाने वाले प्रतिष्ठानो पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत अमानक पॉलिथिन जप्ती के साथ सीएनडी वेस्ट को नही हटाये जाने तथा प्रतिष्ठानो के सामने गंदगी करने पर भी रूपये 5200 की चालानी कार्यवाही टीम द्वारा की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार शहर मे प्रतिष्ठानो के साथ—साथ फल,सब्जी,दूध डेरी,होटल,रेस्टोरेंट, किराना आदि के प्रतिष्ठानो व ठेलो पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायको पर निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाकर अमानक पॉलिथिन पाई जाने वाले प्रतिष्ठनो पर चालानी कार्यवाही के साथ—साथ सामग्री भी जप्त करने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के संचालको से अपील की है कि वे आमनक पॉलिथिन का उपयोग नही करे तथा चालानी व सामाग्री जप्ती जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें। आयुक्त ने शहर के नागरिको से भी अपील की है कि वे घरेलु सामग्री लेते समय कपडे व जूट की थेली का उपयोग कर पॉलिथिन मुक्त देवास शहर बनाने मे सहयोग करें।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!