देवास (पं.अभयदेव नागर)।आज आबकारी विभाग द्वारा कंजर डेरों मे दबिश के दौरान करीब 135लिटर अवैध शराब और महुआ लहान किया नष्ट। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक *22.04.2022* को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय* के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आबकारी उप निरीक्षक सु श्री राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी वृत्त सोनकच्छ के भौंरासा कंजर डेरे में अलसुबह आबकारी की संयुक्त टीम ने छापा मारा तो आबकारी अमले को दूर से देखकर मदिरा बनाने वाले लोग जंगल में भाग गए, जहां पर कई चलित भट्टियां पाई गई जिनको मौके पर नष्ट किया गया साथ ही आस पास नालों में गड़े महुआ लाहन के ड्रमों को एवं लाहन को विधिवत नष्ट किया गया,कार्यवाही में 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जिसमें 135 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 8000 लीटर महुआ लाहन बरामद किया गया,बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 427000 रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव,डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार,दिनेश भार्गव मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार ,दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,राजेश जोशी,अशोक सेन,आशीष,गोविन्द,विकास,सनत ओझा, संगीता यादव एवं सैनिक केदार चौधरी,संजय शर्मा सम्मिलित रहे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …