धार । ग्राम खंडीगारा तहसील बदनावर जिला धार में दबंगो द्वारा दलित परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया गया हैं । दलितों का गुनाह केवल इतना है कि उन्होंने गांव में बारात निकाली ।
दरअसल मामला यह है कि 8 अप्रेल 22 को ग्राम खंडीगारा में रविदास समाज के चौहान परिवार की बिटिया का विवाह था । दुल्हे की बारात ग्राम बेगंदा से आई थीं । दलित दुल्हे की बारात दबंगों को रास नहीं आई । और उन्होंने दुल्हे को घोड़ी से उतार दिया और बारातियों के साथ मारपीट की उक्त घटना की एफआईआर थाना कानवन में दर्ज की गई ।
एफआईआर से नाराज होकर दबंगों ने दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया ।
और पीड़ित परिवार को गांव में
सरकारी नल से पानी नही दे रहे,
किराना दुकान से राशन नहीं देते,
डेरी से दूध नही दे रहे ,
आटा चक्की पर आटा नही पीस रहे
यहां तक कि खेत पर जाने का रास्ता नहीं दे रहे,
इस तरह के अमानवीय अत्याचार रविदास समाज के चौहान परिवार पर किया जा रहा है ।
पीड़ित परिवार ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से मदद की गुहार लगाई ।
परमार ने तत्काल धार जिले के पदाधिकारी सम्भागीय अध्यक्ष महेश मालवीय,ज़िलाध्यक्ष सुभाष सोलंकी,महामंत्री प्रभु चौहान उपाध्यक्ष किशोर पहलवान,नगर अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी,संदीप मालवीय,और पीड़ित परिवार को लेकर कलेक्टर कार्यालय धार की ओर रुख किया ।
सैकड़ों की संख्या में समाजजनो ने परमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह और जिलाधीश डॉक्टर पंकज जैन से मुलाकात कर अपना दुःख व्यक्त किया । और कहा हमारे परिवार पर हमला करने वाले आरोपी आजतक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं । वे खुले आम गांव में घूम रहे हैं दादागिरी कर रहे हैं एफआईआर वापस लेने की धमकी दे रहे हैं । गांव से हमारा बहिष्कार कर दिया है । यदि हमारा सामाजिक बहिष्कार समाप्त नही किया । तो हम गांव से पलायन कर जायेंगे ।
एक अन्य मामले में
धार से कुछ ही दूरी पर बसे गांव लोहारी खुर्द में शासकीय भूमि पर 50 आदिवासी परिवारों व प्रशासन की मदद से जुलूस के साथ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की गई थी ।।
मगर कुछ दिनो के बाद है लोहारीखुर्द गांव के दबंगों द्वारा प्रतिमा हटा दी गई । विवाद में थाना तिरला की पुलिस ने दखल दिया और बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति जब्त कर ली ।
तत्कालीन कलेक्टर आलोक सिंह द्वारा आदिवासी समाज आश्वस्त किया गया कि प्रतिमा पुनर्स्थापित की जायेगी साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को भूमि की नपती करने भेजा था । उसके पश्चात् आज तक मूर्ति स्थापित नहीं की गई इस विषय को लेकर आदिवासी समाज ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के बैनर तले धार जिले एसपी और कलेक्टर के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू जी यादव को ज्ञापन देकर बाबा साहब की मूर्ति जल्द से जल्द स्थापित करने का निवेदन किया । प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी दलित आदिवासी परिवारो को आश्वस्त किया कि दोनों ही समस्या का हल जल्द से जल्द करेगें ।