Breaking News

गीले कचरे से प्रतिदिन बना रहे 10 से 12 टन खाद

– शहर में कचरे का बेहतर तरीके से हो रहा प्रबंधन
– शंकरगढ़ के प्रसंस्करण स्थल पर 80 टन क्षमता वाला प्लांट स्थापित
– खाद की गुणवत्ता अच्छी होने से खरीदने के लिए आ रहे हैं किसान
देवास। शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने के लिए घरों व दुकानों से कचरे का संग्रहण कचरा गाड़ियों के माध्यम से किया जा रहा है। सूखे के साथ गिला कचरा भी काफी मात्रा में प्रतिदिन प्राप्त होता है। आम लोगों के मन में यह जिज्ञासा होती है कि आखिर इतना अधिक कचरा कहां रखा जाता होगा, इसका क्या उपयोग होता होगा तो इसका जवाब है यह कचरा फेंका नहीं जाता, बल्कि इसका बेहतर तरीके से नगर निगम प्रबंधन कर रहा है। शहरभर से जो कचरा एकत्रित हो रहा है, वह प्लांट में जाकर उपयोगी खाद के रूप में बदल रहा है। उल्लेखनीय है नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रतिदिन 50 से 55 टन गीले कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। इसके बेहतर प्रबंधन की पूर्ण व्यवस्था नगर निगम ने की है। आयुक्त विशालसिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर निगम ने फाइव स्टार के लिए दावा पेश किया है,उसी के अनुरूप शहर में तैयारी जोरशोर से चल रही है। शंकरगढ़ स्थित प्रसंस्करण स्थल पर 80 टन प्रतिदिन क्षमता वाला ड्रम कम्पोस्टर प्लांट स्थापित किया गया है। यहां मशीनों के माध्यम से गीले कचरे को उपचारित कर खाद का निर्माण किया जा रहा है। इस प्लांट से प्रतिदिन 10 से 12 टन खाद तैयार हो रहा है। यहां से तैयार किया गया खाद 35 रुपए किलो में उपलब्ध रहता है। गुणवत्ता अच्छी होने से कई किसान अपने खेतों में इस्तेमाल करने के लिए खाद खरीद रहे हैं। आमजन भी अपने घर के गार्डन में पौधों की वृद्धि के लिए खाद खरीदकर ले जाते हैं। सूखे कचरे से भी खाद का निर्माण हो रहा है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!