Breaking News

छुट्टी के दिन भी चला प्रशासन का बुलडोज़र, अनेक स्थानों से हटाया अतिक्रमण


भौरासा (पं अभयदेव नागर)। नगर भौरासा में नायब  तहसीलदार सुभाष सुनेरे,थाना प्रभारी हितेश पाटील व नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती सविता सोनी अपने दलबल के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने निकले व नगर से अतिक्रमण हटाया गया,साथ ही कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर ही नोटिस दिए गए। अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। प्रतिदिन अलग अलग जगह को चिन्हित किया जायेगा और अतिक्रमण हटाया जाएगा, साथ ही नगर मे शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4 में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था तो वहीं आज बसस्टैंड सहित मुख्य मार्ग व आजाद चौक में अतिक्रमण हटाया गया । जहां मध्यप्रदेश सहित देवास में अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही सतत जारी है तो वही प्रशासन द्वारा भी अब गुंडा अभियान के साथ-साथ कई जगहों पर अन्य लोगों द्वारा भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं । सुनेरे ने बताया कि ऐसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी भौरासा नगर में पहली बार जेसीबी और क्रेन की मदद से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन के द्वारा किया गया। भौरासा के बसस्टैंड,छोटा हनुमान चौक,रपट,आजाद चौक,सहित कई जगहों पर रखी गुमटियों को हटाया गया जिसमे भौरासा के नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे,थाना प्रभारी हितेश पाटील,नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी ने मौके पर पहुंचकर नगर को अतिक्रमण मुक्त किया गया अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद की टीम के साथ राजस्व की टीम पुलिस प्रशासन मौजूद रहा वही मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि नगर में सतत यह कार्रवाई जारी रहेगी हमारे द्वारा अतिक्रमण की जगहों को चिन्हित किया गया है व लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!