चिडावद (नन्नु पटेल)। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चिडावद मे पदस्थ प्रबंधक मोहन परिहार की सेवानिवृती का आयोजन किया गया जिसमें रीजनल ऑफिसर बीएल खंडेलवाल दोबारा साल स्लीपर साफा बांधकर स्वस्थ रहें मस्त रहें की कामना करते हुए भावपूर्ण विदाई दी जिसमें गांव के वरिष्ठ पत्रकार शिवजीराम पटेल,मनोहरलाल मंडलोई,नंदकिशोर मंडलोई, गौरीशंकर वर्मा, सरपंच रुस्तमसिंह पटेल, कमल चंद्रवंशी, मधुसुदन पटेल,ईश्वरसिंह भाटी,बाबूलाल कड़ोदिया आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बैंक के स्टाफ पंकज कुशवाहा, सोनाली खलखो,राजनंदिनी,अनूप राजपूत,लोकेश मंडलोई कार्यक्रम का संचालन आरो अमृत फलोदी ने किया
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …