भौंरासा (पं.अभयदेव नागर)। नगर के शक्ति माता मंदिर मार्केट में शुक्रवार की सुबह सुबह तड़के दो दुकानों के शटर उचकाकर ताला तोड़कर चोरों ने नगदी व दुकान में रखे माल पर हाथ साफ कर दिया। दरअसल शक्ति
माता मंदिर परिसर में बने मार्केट में लगभग 5 दुकान है संचालित हो रही हैं जिसमें शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 से 5:00 बजे के दरमियान जेएमडी हार्डवेयर एवं जेएमडी खली भंडार दुकान मे शटर उचकाकर चोर पंखे प्याज के बारदान केबल के साथ अन्य सामान एवं खली की दुकान में रखी नकदी लगभग 40 हजार रुपए ले गए वहीं शातिर चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़फोड़ करते हुए हार्ड डिस्क में डीवीआर अपने साथ ले गए जिससे कि चोरी की घटना सीसी टीवी के माध्यम से किसी के सामने ना आ पाए। सुबह 5:00 बजे दुकानदारों को परिचितों के फोन आने के बाद यह लोग दुकान पर पहुंचे तो भोरासा पुलिस को खबर करते हुए बुलाया गया जिस पर मौका पंचनामा बनाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है,वही दुकान संचालक संदीप यादव एवं रवि यादव के द्वारा मामले की जानकारी मीडिया को भी दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी गया है।