देवास । भोपाल रोड स्थित सेनथॉम एकेडमी में 1 अप्रैल 22 को सादगी से समर्पण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर रिकी जे.ऊम्मन- डायरेक्टर केएसके एवं विशेष अतिथि श्रीमती रेशमा सूजन – प्राचार्या,सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल क्षिप्रा से थे,कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु वंदना एवं बाइबल वाचन से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर प्रकाशमय कैंडल्स के साथ सभी शिक्षकों को यह शपथ दिलाई कि हम अपने कर्म के प्रति सदैव निष्ठावान एवं ईमानदार बने रहेंगे । अपने पद की गरिमा सदा बनाए रखेंगे । सेनथॉम एकेडमी के अध्यक्ष सुनील थॉमस द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक मात्र विषय पारंगत ना होकर हर विधा के ज्ञाता होना चाहिए । उन्हें अपने ज्ञान की महक हर विद्यार्थी में फैलाते आना चाहिए । विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने भी सभी शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि इस आपदा काल में बहुत से विद्यार्थियों ने अपनों को खोया है । अतः इन विषम परिस्थितियों में सभी शिक्षकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे उन विद्यार्थियों के साथ भावनात्मक रूप से नाता जोड़े तथा उन्हें शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करें । वहीं प्राचार्य ईके जोशी ने भी सभी शिक्षकों के कार्य एवं सहयोग की सराहना की तथा आगामी सत्र में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मैरी रुमल एवं आभार श्रीमती मेघना पंडित द्वारा माना गया ।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …