Breaking News

भौंरासा नगर में शॉर्ट सर्किट के चलते किसान के खेत में लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई खाक…..

भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। गुरुवार दोपहर में भौंरासा के नगर परिषद के नवीन टिनचिंग ग्राउंड के समीप बद्रीलाल पिता बोंदा यादव के खेत में अचानक से आग लग गई जिससे इनके साडे 5 बीघा के खेत में से लगभग डेढ़ बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, वही पास के अन्य चार खेतों में गेहूं निकालने के बाद बचे खापो मे आग लग गयी जिसे किसानों ने काफी मशक्कत करके बुझाया व फायर ब्रिगेड को किसान काफी देर तक फोन लगाते रहे परंतु मौके पर समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुची जिससे मौके पर मौजूद किसान राजा यादव, सरदार यादव, पप्पू चौधरी, कुलदीप अन्य किसानों ने खेतों में से पानी ला ला कर इस आग को बुझाया जिसके बाद नगर परिषद भोरासा का पानी का टैंकर मौके पर पहुंचा और टैंकर चालक जितेंद्र ठाकुर व जितेंद्र माली एवं साथी कर्मचारियों ने खेतों में लगी आग को पानी डालकर बुझाया तत्पश्चात देवास से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची वही घटनास्थल पर भोरासा के नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे, गिरदावर पूजा भावसार, पटवारी किशोर जोशी व अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि भोरासा में फायर ब्रिगेड होती तो हम लोगों का इतना नुकसान नहीं होता यहां पर फायर ब्रिगेड किसान आंदोलन के समय से जली हुई पड़ी है जोकि नगर परिषद के द्वारा अभी तक सही नहीं की गई है ना ही नई फायर ब्रिगेड खरीदी गई है जिससे कि हर वर्ष यहां पर जब क्षेत्र में किसानों की फसलों में आग लगती है तो काफी नुकसान उठाना पड़ता है अगर यहां फायर ब्रिगेड होती तो जल्द ही इस आग पर काबू पाया जा सकता था प्रशासन को अभी भी समय रहते भोरासा नगर में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कर लेनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई जनहानि या अनहोनी ना हो ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!