भौंरासा (पं.अभयदेव नागर)। प्रेसक्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला का जन्मदिन रविवार को भौरासा प्रेसक्लब सदस्यों के साथ साथ नगर में अनेक संस्थाओं के द्वारा मनाया गया जिसमें शक्तिमाता मंदिर परिसर में सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा के हाथों वृक्षारोपण करने के साथ-साथ केक कटवा कर जन्मदिन मनाया गया व बधाई दी गया। नगर में मौजूद संस्थाओं एवं राजनीतिक संबंधित सभी लोगों के द्वारा एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण व अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इनका जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ नगर में अनेक जगह केक काटकर पुष्पमाला पहनाकर मनाया गया।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …