Breaking News

3 अप्रैल को जयपुर में होगा अभाबलाई महासभा द्वारा सशक्त नारी सम्मान

जयपुर । अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सशक्त नारी सम्मान व राजनीति में भागीदारी (विजन -2023 )का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार 3 अप्रेल 2022 को किया जा रहा है,म.प्र.के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इंजीनियर ने बताया कि समारोह में राजस्थान राज्य के महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय व राज्य के मंत्रीगण व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर भी शामिल होंगे । अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.) के गठन दिनांक 23.09.2013 से विगत 8 वर्षों से निरन्तर समाज में विभिन्न कार्योंक्रमों जिनमें 361विधवा,तलाकशुदा, परित्याग एवं दिव्यांग बेटियों का नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन,निःशुल्क चिकित्सा शिविर,निराश्रितों को आर्थिक सहायता,विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण,देश के शहीदो की विरांगनाओं को सम्मान,कोरोना काल में पीड़ित परिवारों को सहायता,समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशामुक्ति के लिए जागरूक रैलियो का आयोजन,पर्यावरण व जीव संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम,राजस्थान,मध्यप्रदेश,गुजरात,हरियाणा, दिल्ली,महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश मे समाजजनों को बुलाने के लिए आमतंण भेजें जा चुके हैं । इस कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अपने दम पर सफलतााएँ हासिल कर चुकी समाज सेविकाओं,शिक्षिकाओं,चिकित्सक,एडवोकेट,पत्रकार, लेखिकाओं,एक्टर,सिंगर,डांस कलाकारों,खेलकूद प्रतिभाएं,पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि पंच-सरपंच से लेकर विधायक,सांसद, मंत्रीगणों एवं राजकीय सेवाओं में प्रतिभाशाली महिलाओं युवाओं को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम में राजनीति भागीदारी (विजन 2023) हेतु सर्वसम्मती से निर्णय लिया जाएगा है । कोरोना काल में जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो गई हो,उन परिवारों को सहयोग हेतु सिलाई मशीनों का वितरण किया जायेगा ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस रक्तदान व फलदान कर मनाएगा अ,भा,बलाई बलाई समाज

शाजापुर । अखिल भारतीय बलाई समाज(पंजि)के राष्ट्रीय युवा संरक्षक महेंद्रसिंह सोलंकी(सांसद) एवं राष्ट्रीयअध्यक्ष सोहनलाल वर्मा …

error: Content is protected !!