भौरासा (पं. अभयदेव नागर)। भौरासा नगर में परिवर्तन की लहर एक नई पहल की शुरुआत की है, यूं तो हमेशा नगर के गणमान्य लोगों को एवं नेताओं समाज के वरिष्ठ लोगों को बुलाकर थाने पर ही यह मीटिंग की जाती रही मगर इस पहल की शुरुआत नवनियुक्त थाना प्रभारी रितेश पाटील ने की है नगर भौंरासा के चौराहे चौराहे पर ले रहे हैं आम नागरिकों नवयुवकों सहित नगरवासियों से संवाद कर रहे हैं,बैठक ले रहे हैं उनसे त्यौहार की जानकारियां भी ले रहे हैं। बसस्टैंड,छोटा हनुमान,त्रिमूर्ति चौक,बड़ा हनुमान चौक एवं आजाद चौक पर ये शांति समिति की बैठक ले रहे और उन्हें समझाइश भी दे रहे हैं,होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आप सारे नगरवासी भाई चारे के साथ मनाएं। इनकी इस तरह की पहल की नगरवासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक सूर्यप्रकाश तलेटीया सत्येंद्रसिंह सोलंकी जोएब खान समस्त स्टाफ साथ उपस्थित रहा।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …