Breaking News

भंवरनाथ मेले में देररात तक चला कवि सम्मेलन, श्रोताओं द्वारा खुब लगाएं ठहाके

भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। नगर में चल रहे दस दिवसीय बाबा भवरनाथ जी महाराज के मेले में प्रतिदिन रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जाते हैं इसी कड़ी में गुरुवार रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जो रात्रि में 9:00 बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा जिसका संचालन डॉक्टर ऋतुराज लाडसिंह गुर्जर,शाजापुर के द्वारा किया गया इस कवि सम्मेलन में राजेश जैन (मंदसौर) हजारीलाल हवलदार,शुजालपुर(मालवी हास्य)डालचंद मनमौजी, ब्यावरा(हास्यरस) राज भंवरसिंह सेंधव जमोड़ी(वीररस)मनोहर सिंह कराड़ा सिकखेड़ी(वीररस)भरत पंड्या,तराना(हास्य पैरोडी) श्रीमती आरती अक्षय गोस्वामी,देवास(वीर रस)सुश्री निशा उज्जैनी(शृंगार रस) महेंद्र राठौर,पीपलरावां (वीर रस) के द्वारा मंच से लोगों को खूब ठहाके लगवाए। इस अवसर पर सर्वप्रथम कवियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वार बाहर से पधारे कवियों का नगर के गणमान्य जनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करवाया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन में कवि कराडा द्वारा किसानों पर कविता पढ़ी जिसपर यहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई व कविता की प्रशंसा की इसके साथ ही अन्य कवियों के द्वारा भी पुलिस,नेता,यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ यूपी पंजाब व अन्य राज्यों के आए चुनाव परिणाम के साथ-साथ भारत माता की जयकारे लगवाएः कवि सम्मेलन एक वक्त पर मानो देश भक्ति के रंग में रंग गया हो व पूरा पांडाल भारत माता की जयकारों के साथ तालियों की गूंज से गूंज उठा,कार्यक्रम में बाहर से पधारे अतिथियों का आभार तहसीलदार सुभाष सुनेरे,प्रशासक अभिषेक चौरसिया व नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों के द्वारा माना गया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!