Breaking News

भारत स्काउट /गाईड मध्यप्रदेश जिला देवास संघ ने मनाया महिला दिवस


देवास। भारत स्काउट एवं गाइड जिला देवास के सचिव हेमेंद्र निगम (काकू) ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट एचएल खुशाल के मार्गदर्शन में व जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा के नेतृत्व में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शासकीय नूतन उमावि देवास में मनाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीता शर्मा थी। अध्यक्षता मंजूला तोरा ने की एवं विशेष अतिथि भारती जोशी थी। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात अश्विनी घोरपड़े ने ईश प्रार्थना करवाई। अतिथियों का स्वागत विष्णु वर्मा ने एचएल खुशाल का मोनिका जैन ने नीता शर्मा का,सविता जोशी ने मंजुला तोरा का,पुष्पा भारती ने भारती जोशी का स्वागत स्काउट परम्परा अनुसार स्कार्फ बागल पहनाकर किया । पुष्पा भारती ने स्वागत भाषण से सभी का अभिवादन किया, सविता जोशी,मोनिका जैन,नीतू चौधरी,संगीता वाटसन ने नारी शक्ति पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर सर्व प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी ने नारी शक्ति के महत्व को बताया, भारती जोशी ने कहा कि नारी कई रूप निभाती है, इसलिए नारी को महान कहा जाता है । नीता शर्मा ने बताया कि हम जहां भी रहे अपना कार्य ईमानदारी से करें । मंजुला तोरा ने अध्यक्षीय भाषण से सभी को संबोधित किया । विष्णु वर्मा सर ने सभी को प्लास्टिक मुक्त देवास व भारत बनाने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर जिला संघ के सभी पदाधिकारियों ने गाइडर बहनोंको गुलाब के फूल एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया । तत्पश्चात एन के जोशी के नेतृत्व में शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया ओर मनोज जोशी ने पूरे साल स्वच्छता अभियान चलाने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर एनके जोशी,संजय शर्मा,हेमेंद्र निगम,अश्विनी घोरपड़े,देवकरण सोलंकी,दीपचंद्र सोनी,कोमल चौधरी,नीतू चौधरी,मोनिका जैन,सविता जोशी,अनीता विल्सन, संगीता वाटसन,पुष्पा भारती का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सोनाली तेलंग व मनोज पटेल ने किया, श्रीमती ममता सक्सेना ने माना। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!