Breaking News

अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद द्वारा प्रतिभाओ का किया अभिनंदन


देवास । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिभावान महिलाओं एवं छात्राओं का अभिनंदन किया गया इसमें डॉ राजकुमारी मालवीय जिन्होंने कोरोना काल मरीजों का इलाज किया गया इसके पश्चात् लगातार वेक्सीनेशिन कार्य किया पटवारी सीमा चौहान अनिता चौहान छात्रा असलेशा चौहान जिन्होंने एलएलबी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर उनका सम्मान किया गया। बाल कलाकार राजकुमारी सोलंकी मुस्कान सोलंकी ने सुन्दर भजन प्रस्तुत करने पर उनका सम्मान किया गया। अध्यापिका लता राजपूत राजकन्या गवलिया समाजसेवीका सुगन परिहार गैणा पांचाल तेजकुवर चौहान हंसा गवलिया नंदा परिहार आदि का भी पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री शबाना सुहेल अध्यक्षता नर्सिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्रीमती रश्मि पाडेकर ने की विषेश अतिथि साधना प्रजापति थी प्रारंभ में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया,अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रथम महिला शिक्षका सावित्रीबाई फूले फातिमा शेख मदर टेरेसा को अपनी आदर्श मानते हुए शिक्षा प्राप्त करना चाहिए, सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते अजा परिषद के अध्यक्ष आत्माराम परिहार ने कहा कि महिलाओं व छात्राओं को पुरानी परम्परा को छोड़ कर शत प्रतिशत शिक्षा प्राप्त करना चाहिए। आज हर क्षेत्र में महिलाएं शिक्षक से लेकर सेना में अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष संजय रैकवार कांग्रेस नेता मनोज नायक शाहिद शेख़ बाबूलाल गवलिया राघवेन्द्रसिंह परिहार नारायणसिंह सोलंकी दयाराम पांचाल आदि उपस्थित थे आभार कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश मालवीय व्यक्त किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!