Breaking News

बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर इंदौर में केंडल मार्च

इंदौर । भारतीय संविधान निर्माता विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकरजी के 66 वे परिनिर्वाण दिवस पर वार्ड नंबर 76 भिचौली हप्सी इंदौर में भारत रक्षा दल डेमोक्रेसी मध्यप्रदेश की टीम द्वारा केंडल मार्च निकाल कर व बाबा साहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। परी निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोहन राठौरजी,भारत रक्षा दल डेमोक्रेसी मध्यप्रदेश , प्रदेश मीडिया प्रभारी बन्ना मालवीय अंबेडकर जी व अन्य लोगों द्वारा बाबा साहब के संघर्ष और बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आप और हम जिस अवस्था में है वह सब बाबा साहेब के त्याग बलिदान और समर्पण की देन हैं।अगर बाबा साहेब डॉ आंबेडकर अपनी कलम की ताकत से भारत का संविधान नहीं लिखते व अनु. जाति,जन जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए हक अधिकार व महिलाओं के लिए अधिकार नहीं लिखते तो हमारा जीवन जानवरो से भी ज्यादा बत्तर होता साथ ही कहा कि शिक्षा वह मास्टर चाबी होती है जिससे हम सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, और कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की जन्मभूमि अम्बेडकर नगर महू अम्बेडकर स्मारक को 100 एकड़ जमीन का सम्मान व मध्यप्रदेश में 50 हजार युवाओं की फौज का निर्माण कर संवैधानिक तौर पर मान सम्मान, स्वाभिमान के लिए संघर्ष करना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में,दीपक पंचोली जिला अध्यक्ष भारत रक्षा दल डेमोक्रेसी इंदौर व समाज सेवी संदीप सुमन जी ने भी संबोधित किया।केंडल मार्च में छोटे लाल मालवीय,रोहित मालवीय, डॉ सुशील मालवीय, सोनू परमार ,प्रदीप सिसोदिया ,बंटी चौहान ,आशीष मालवीय, दिलीप चौहान, रामु अटावदीया ,अरण सिसौदिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एकत्रित हुए और बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के परी निर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

महिला की डिलीवरी के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा,अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाह का आरोप

धार। (संदीप सोनगरा) शहर के निजी अस्पताल में गुरुवार दोपहर एक महिला की डिलिवरी के …

error: Content is protected !!