Breaking News

महिला की डिलीवरी के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा,अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाह का आरोप

धार। (संदीप सोनगरा) शहर के निजी अस्पताल में गुरुवार दोपहर एक महिला की डिलिवरी के बाद हंगामा हो गया। नवजात के जन्म के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा कर दिया धार के रघुनाथपुरा क्षेत्र में स्थित चौहान हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला ने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया जिसका एनस की जगह ओपन नही थी इस वजह से बच्चे का पेट फूल रहा था। परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया की बच्चे की समस्या की जानकारी अस्पताल द्वारा जन्म के समय नही दी गई। इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जिला अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने बच्चे की जांच करने के बाद इंदौर रैफर कर दिया। इंदौर जैसे महानगर में ईलाज का लाखों रुपए खर्च आ रहा है । परिजन ने बच्चे को पुनः धार लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है तथा अस्पताल में हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है । इस दौरान हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाईश दी गई।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस रक्तदान व फलदान कर मनाएगा अ,भा,बलाई बलाई समाज

शाजापुर । अखिल भारतीय बलाई समाज(पंजि)के राष्ट्रीय युवा संरक्षक महेंद्रसिंह सोलंकी(सांसद) एवं राष्ट्रीयअध्यक्ष सोहनलाल वर्मा …

error: Content is protected !!