बागली (सुनील योगी)। कांटाफोड़ नाचमोर मार्ग पर ग्राम सिंगोडी के निकट जटाशंकर से निकली खारी नदी पर बने मार्ग के सबसे बड़े पुल में विगत दिनों दरार आ गई। छत्रपति टाइम्स द्वारा सबसे पहले शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया। फटाफट पुलिस ने तत्काल यातायात प्रभावित बोर्ड लगाकर आने जाने वालों के लिए रोक लगाई। बुधवार को जवाबदार विभाग के लोग उक्त स्थान पर पहुंचे और पुल की मरम्मत की। चौकानेवाले परिणाम यह है कि महज 10 एमएम सरिया के भरोसे 10 इंच गिट्टी माल भरकर पुल को बनाया गया जिस पर से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वजनदार वाहन निकलते हैं। लोग दो मंजिल मकान बनाने पर भी 12 एमएम का सरिया उपयोग करते हैं। यदि कोई बड़ा हादसा होता तो जिम्मेदार कौन होता। इस विषय पर जांच होना चाहिए। 10 एमएम के सरिया में छोटी पुलिया की छत भी नहीं भरी जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिया में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा। हालांकि पूल रिपेयरिंग की इतिश्री कर ली गई है लेकिन यह कितने दिन टिकेगा और कोई हादसा नहीं होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। सुना है । जिला मुख्यालय पर नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता आते ही बहुत सक्रियता से क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं यह खबर उन तक भी पहुंचना चाहिए ताकि मामले की उचित जांच हो सके।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …