Breaking News

करणीसेना ने दिया सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ ज्ञापन,

धार (संदीप सोनगरा)। शहर के बसंत विहार कॉलोनी में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा एक मकान में बनाए गए धर्मस्थल के विरोध में गुरुवार को करणी सेना ने ज्ञापन सौपा।
ज्ञात रहे की शहर की पॉश कॉलोनी बसंत विहार में मकान के अंदर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा धार्मिक स्थल बना कर वहा सामूहिक रुप से नमाज पढ़ी जा रहा है जिससे कॉलोनीवासियों व हिंदू समाज में रोष व्याप्त है इसके विरोध में सोमवार को हिंदू समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई थी। इसी विरोध में गुरुवार को करणी सेना युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दे कर कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में करणी सेना ने बताया की मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा घर में धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है जिससे आस पास के रहवासियों समेत समस्त हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाई जा रही है। वर्ग विशेष के लोगो द्वारा कॉलोनी इस प्रकार की अनैतिक गतिविधि करके असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना है। करणी सेना ने ज्ञापन सीएम व जिला प्रशासन से निर्माण प्रक्रिया निरस्त कर तोड़ने की मांग की है तथा जल्द कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। हिंदू समाज को प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद है। सांप्रदायिक मामला होने के कारण प्रशासन व राजस्व अधिकारी एक्शन मोड़ है एसडीएम के निर्देश पर पटवारी की टीम ने विवादित स्थल पर जा कर मौका मुआयना किया गया।

तहसीलदार व एसडीएम ने किया निरीक्षण

गुरुवार को करणीसेना के ज्ञापन से पहले एसडीएम दीपश्री गुप्ता और तहसीलदार विनोद राठौड़ पूरी टीम के साथ बसंत विहार कॉलोनी पहुंचे और विवादित घर का निरीक्षण किया। साथ ही राजस्व रिकार्ड भी खंगाला है। राजस्व रिकार्ड में भूमि के प्रकार की भी जानकारी जुटाई जा रही है। कॉलोनीवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में भी कहा गया था कि यह घर है और बाद में इसे संबंधित व्यक्ति ने वक्त बोर्ड को दान में दिया है। इस कारण यह सारा विवाद शुरू हुआ है। हालांकि प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

श्री बद्रीश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक श्रृंगार के साथ हुआ खिचड़ी का वितरण

देवास। श्री बद्रीश्वर महादेव उत्सव समिति द्वारा श्री बद्रीश्वर महादेव प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 7 …

error: Content is protected !!