देवास। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत गुरुवार को काशी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना हुई। इसमें देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र के भी 55 तीर्थयात्री उत्साह के साथ तीर्थस्थल के लिए देवास रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए। रेलवे स्टेशन पर इन वरिष्ठों को विदा करने के लिए उनके परिजन भी आए थे। इधर नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर मप्र शासन ने तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की है और इसे लेकर वरिष्ठों में खासा उत्साह नजर आया। देवास रेलवे स्टेशन पर दोपहर एक बजे से ही तीर्थयात्री पहुंचने लगे थे। नगर निगम ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में छांव के लिए नगर निगम ने टैंट भी लगाया। योजना में नगर निगम सीमा क्षेत्र के 55 तीर्थयात्री शामिल हैं। रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला से स्वागत नगर निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय ने किया। इस अवसर पर तीर्थयात्री भावुक हो उठे और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। निगम उपायुक्त श्रीमती मालवीय के सिर पर हाथ रखकर बुजुर्ग महिलाओं ने खूब आशीर्वाद दिया। निगम उपायुक्त श्रीमती मालवीय ने कहा कि वरिष्ठों की यह दिली इच्छा होती है कि वे अपने जीवनकाल में तीर्थदर्शन जरूर करें और उनकी यह इच्छास मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से पूरी हो रही है। तीर्थ पर जाने वाले सभी वरिष्ठजन बेहद प्रसन्न हैं। इनके चेहरे पर अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार ने वरिष्ठों की सुलभ यात्रा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। यह यात्रा 28 अप्रैल से 3 मई तक होगी।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …