टोंकखुर्द (पं. अभयदेव नागर) । आगामी त्यौहारों होली, धुलेण्डी,शब-ए-बारात,रंगपंचमी एवं माह अप्रैल में आने वाले त्यौहारों के अवसर पर आवश्यक विचार विमर्श एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द तहसीलदार टोंकखुर्द के द्वारा थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे बैठक में बताया गया कि हर्ष,उल्लास,शांति व सौहार्द्र की परंपरा को कायम रखते हुए होली और शब-ऐ-बारात का त्यौहार मनाये। होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कंडों का प्रयोग करें। यथासंभव गुलाल आदि सूखे रंगों का उपयोग करते हुए सूखी होली खेली जाये। पानी का अपव्यय न करें। किसी भी व्यक्ति को जबरजदस्ती रंग न लगाया जाए। होली आयोजन समितियां सुनिश्चित करेंगी कि बिजली के तारों के नीचे होली न जलाए जाएं। बिना अनुमति ध्वनि यंत्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …