Breaking News

आयोजित एडवेंचर फेस्ट को लेकर की गई तैयारियो की कलेक्टर ने की समीक्षा 12 से 16 मार्च तक शंकरगढ पहाडी पर प्रारंभ होगा एडवेंचर फेस्ट

देवास। 12 से 16 मार्च तक इन्दौर भोपाल बायापास स्थित शंरगढ पहाडी पर एडवेंचर फेस्ट प्रारंभ हो रहा है। जिसमे आयोजित गतिविधियो को लेकर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा पुलिस अधिक्षक डॉ. शिवदयालसिह, अपर कलेक्टर महेन्द्रसिह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, आयुक्त विशालसिह चौहान के साथ एवं आयोजित ईवेंट से संबंधित सभी विभाग प्रमुख व विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की जाकर होने वाले एडवेंचर फेस्ट की तैयारी की समीक्षा की। जिसमे आयुक्त ने एडवेंचर फेस्ट मे की जाने वाली गतिविधी के अन्तर्गत पहाडी पर पैरासेलिंग,जीप सफारी,जिपलाइन,रॉक क्लाइंबिंग,आर्चरी, टारगेट शूटिंग,पेडल बोट,स्पीड बोट, रोलर बॉल बनाना, राइड नाइट कैंपिंग जैसी गतिविधि के आयोजन के साथ आने वाले आम नागरिकों परिवारों बच्चों के लिए फूड झोन,किड्स झोन एवं छोटा मेला बाजार भी लगेगा, बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री, शॉपिंग, झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट चौपाटी जैसी व्यवस्था की जावेगी। निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर फूड जोन,मनोरंजन के लिए गीत संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम,म्यूजिकल नाइट एवं डांस का आयोजन होगा एडवेंचर मे बच्चों को मनोरंजन के लिए ऊंट एवं घोड़े की सवारी भी करने का अवसर प्राप्त होगा की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर के द्वारा पहाडी पर आने वाले पर्यटको के लिए बिजली, पानी एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित किये जाने हेतु एमपीईबी, फारेस्ट व लोक निर्माण विभाग एवं यातायात व नगर निगम के विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया। इवेंट प्रभारी सुश्री इन्दुप्रभा भारती ने बताया कि 12 मार्च (शनिवार) को आयोजन के प्रारंभ मे प्रात: 9 बजे से डांस ग्रुप द्वारा डांस किया जावेगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!