देवास । चंद्रशेखर आजाद नगर मल्टी से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो चाणक्यपुरी एक्सटेंशन,राधाकृष्ण मंदिर, कर्मदीप चौराहा,राम मंदिर,रेलवे क्रॉसिंग होते हुए पुनः मल्टी में पहुंची रास्ते भर जगह जगह कलश यात्रा का रहवासियो ने फूल उड़ाकर माला पहना कर स्वागत किया। कथा का आयोजन शीतला माता महिला मंडल समिति एवं भागवताचार्य पंडित मुकेश पाठक,ईश्वर पांचाल अशोक पोरवाल,भाजपा, ज्योति मिश्रा,मंजू धाकरे,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु शर्मा, ओमप्रकाश विजयवर्गीय सतीश भावसार,आशा देवी,बाबूलाल चौधरी,ललिता मुजावदिया,सरोज मालवीया,विभा दुबे,केशव सोनी,अर्चना भावसार,मुकेश खराड़िया,दीपक गुप्ता,सचिन प्रजापति,राजेन्द्र ठाकुर,बालकृष्ण माली,राहुल प्रजापति, संतोष राठौर,सतीश पांचाल,निर्मला,पुष्पलता सोनगरा, लीलाबाई, बालकृष्ण बाली, राहुल बाली, टकेसिंह, वीरेंद्र दरबार, दयाराम बैरागी, जगदीश भाटिया, दिलीप प्रजापति, माया देवी, सीमा पांचाल, मिथिलेश परिहार राहुल प्रजापति सहित सैकड़ों रहवासी कलश यात्रा में शामिल हुए। कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत का महत्व बताते हुए गुरुदेव ने भक्ति भाव में विलीन होने का संदेश दिया
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …