देवास । आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही करते शहर के आसपास के क्षेत्र से अवैध शराब बनाने वाले एवं परिवहन करनेवालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाही की जा रही हैं, दिनांक 10.03.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आरपी दुबे के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास स में कार्यवाही की गई जिसमें 01 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया जिसमें 20 पाव देसी मदिरा प्लेन एवं 20 पाव देसी मदिरा मसाला के जप्त किए। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु कलोसिया एवं दीपक धूरियां द्वारा की गई।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …