Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस माध्यम से” नारी शिक्षा और महिलाओं के हक एवं योजनाओं की जानकारी दी” साथ ही सामाजिक हक भेदभाव मिटाने का दिया संदेश


देवास। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे देवास ब्लाक के ग्राम दतोत्तर में मगंलवार को समाजिक संस्था केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतोत्तर में रैली निकाली गई एवं अन्य गतिविधि के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमे महिलाओ को महिला दिवस सहित शिक्षा,स्वास्थ्य,महिलाओं की समानता,महिलाओं को प्रोत्साहन, शिक्षा में बराबर भागीदारी,समाज में कईं कुरीतियां जैसे लडक़े और लडकी में भेदभाव,सामजिक लिंगभेद,जातिप्रथा,छुआछूत जैसी जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लेते हुए अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि दतोत्तर के कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर उपस्थित थे। सेंधालकर ने महिलाओं को जानकारी देते हुए शासकीय योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर संतोष कुमार मालवीय,सचिन पंचोली,सुनील मालवीय,प्रतिभा माली,मुकेश मालवीय,जागेंद्रसिंह यादव,सीताराम मालवीय,आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता धौलपुरिया,श्रीमती अनीता मालवीय,श्रीमती बबली सुनवानिया,आशा सुपरवाइजर श्रीमती रीना निगम एनआरएलएम सचिव श्रीमती रानी परमार और उपस्थित थे। संचालन मास्टर ट्रेनर दीपक रायकवार ने किया व आभार मास्टर ट्रेनर बंशीलाल चौहान ने माना।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!