देवास। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत विकास परिषद एवं समाजसेवी अरूणा सोनी,शशि दुसाद द्वारा गोया सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता 50 महिलाओं का सम्मान किया गया । उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व पुरानी साड़ियों से बनी थैलियां बांटी तथा प्लास्टिक की थैलियां उपयोग न करने की सलाह दी तथा पुरानी साडियां उपलब्ध करवाकर थैलियां बनाना बताया। तथा उनकी समस्याओं को जाना। कुछ महिलाओं को तो महिला दिवस क्या होता है यह पता ही नहीं था व कुछ को सम्मान क्या होता है यह भी नहीं मालूम था। अपना सम्मान होने पर महिलाएं भावुक होकर बोली कि अरे हम तो पढ़े लिखे नहीं है फिर हमारा सम्मान क्यों। तो उन्हें बताया कि आप सम्मान से काम करके अपना घर परिवार चला रही है इसलिए आपका सम्मान किया गया है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की राजश्री सोनी,रचना तलाटी,विनिता माहेश्वरी,वृषाली आपटे,रेणु सोनी,अंतिम अग्रवाल,सुरेश डसानिया आदि उपस्थित रहे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …