Breaking News

अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय स्तरीय नारी शक्ति सम्मान समारोह हुआ सम्पन,

शाजापुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.)नईदिल्ली के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय नारी सम्मान समारोह भव्य रूप से दुर्गा गार्डन में आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर,एवं देश की प्रथम महिला शिक्षक राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश जैन थे ,अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने की ,विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दीपा डोडवे शाजापुर,प्रेसक्लब अध्यक्ष दीपक चौहान,वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमएल परमार,दीनदयाल सावनेर,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव सीएम वर्मा,राष्ट्रीय कार्यलय सचिव ताराचंद बुनकर,राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मालवीय,वरिष्ठ समाजसेवी कमल चौहान,युवा प्रदेशाध्यक्ष अनिल सिंदल, जिला सचिव जोनी सरावता जयपुर,कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका मालवीय महिला विंग,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू मालवीय महिला विंग रही। उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि महिलाओं की प्रगति समाज की प्रगति को दर्शाती है और सभी समाज के लोगों को बेटा और बेटी में कोई फर्क नही करना चाहिए,सभी को शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिएः बच्चियों को स्पोर्ट्स में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए,एसडीओपी मेडम ने कहा कि महिलाओं को हमेशा नीडर होकर काम करना चाहिए और किसी भी परिस्थितियों पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा । इस अवसर पर सभी का मोमेंटो दुपट्टा व गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया ,पुलिस विभाग से एसआई,रविता चौधरी,सूबेदार सीमा मौर्य,सुबेदार दीपिका, आरक्षक संगीता परमार,होमगार्ड्स प्लाटून कमांडर श्रीमती नम्रता सरावता,स्वास्थ विभाग से डॉ.उमा परमार,डॉ.पवित्रा पंचोली,डॉ.सपना जैन परमार,डॉ.रानी रायपुरिया,हेड मैट्रन कृष्णकांता चौहान,स्पोर्ट्स में,पर्वतारोहण में आशा मालवीय ,कबड्डी में रवीना यादव,वेटलिफ्टिंग,दीपा यादव,खुशी यादव,रुचि यादव,शिवानी राठौड़,रानी नायक,सोनाली वर्मा, अंजली प्रजापति,गोल्फ में महक बामनिया,मलखम में चंद्रिका मितोला,कूड़ों में अनुज्ञा शर्मा,कराटे में पूजा मालवीय,शास्रीय गायन में पूर्वी वर्मा,छात्रा लक्ष्मी मेवाड़ा,समाजसेवी रेणुका मालवीय,महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा यादव,श्रीमती ललिता साँवले,श्रीमती काजल मालवीय,श्रीमती रजनी गौड़,कलाक्षेत्र में दुर्गा मालवीय सिंगर, युवा प्रदेश प्रवक्ता अनिल मालवीय ने बताया कि अखिल भारतीय बलाई महासभा के बैनर तले नारी सशक्तिकरण और नारी शक्ति को महासभा दिया सम्मान । राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने बताया कि बेटा अंश है तो बेटी वंश है,बेटा आन है तो बेटी शान है महिलाओ का हम सम्मान हमारे संगठन के लिए गर्व की बात है। हमारा संगठन प्रतिवर्ष किसी ना किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी समाजसेवीयो का सम्मान करती रही हैं और करती रहेगी। इस अवसर पर बलाई महासभा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष साँवले, संभाग अध्यक्ष यस पिंकू मालवीय संभाग महासचिव विजय मकवाना,सम्भाग अध्यक्ष भारत मालवीय,युवा जिलाध्यक्ष विजय कुलमिया,जिला उपाध्यक्ष अर्पित परिहार,माखन परिहार,कृष्ण मेवाड़ा आईटीसेल उपाध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष विजय मेवाड़ा, जिला कार्यालय सचिव जितेन्द्र मालवीय,अमन मालवीय,महेश मेवाड़ा,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृसक्ति एवं समाजजन मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अनिल मालवीय ने किया एवं आभार प्रदेश कार्यलय सचिव अजय सिसोदिया ने माना।उक्त जानकारी आईटीसेल जिलाध्यक्ष राजा मेवाड़ा,जिला मिडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने दी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस रक्तदान व फलदान कर मनाएगा अ,भा,बलाई बलाई समाज

शाजापुर । अखिल भारतीय बलाई समाज(पंजि)के राष्ट्रीय युवा संरक्षक महेंद्रसिंह सोलंकी(सांसद) एवं राष्ट्रीयअध्यक्ष सोहनलाल वर्मा …

error: Content is protected !!