भौरासा (पं.अभयदेव नागर)। भौरासा सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार की देर रात आंधी व झमाझम बारिश होने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफान के चलते खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। बारिश से फसल के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ा है।
सबसे ज्यादा नुकसान भौरासा क्षेत्र के नेवरी फाटा, नाराना, बोलासा,काकड़दा,जंगीपुर,डकाचिया,नाना धारा खेड़ी,सरसोंदा, भलाई,सुमराखेड़ी,बुधनगांव,आदि गांवों में भारी नुकसान हुआ है । इस नुकसान की जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा तक पहुंची तो विधानसभा सत्र छोड़कर वह अपने क्षेत्र में पहुंचे व किसानों के पास जाकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया व मांग की कि 2 से 3 दिनों में ही इन किसानों को इनकी फसलों का मुआवजा सर्वे करवाकर दिलवाने की कोशिश की जाए जिससे कि किसानों के जो कमर टूटती हुई नजर आ रही है वह ना टूटे वही कल हुए अचानक मौसम खराब की वजह से ग्राम बोलासा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान हुकमसिंह(मुकेश) पिता हरिसिंह सिंह ठाकुर व उसके दो पशुओं की मौत हो गई थी जिस पर सज्जन वर्मा मृतक के घर पहुंचे व बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …