Breaking News

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्‍य प्रदेश ने एक लंबी छलांग लगाई है और समाज में अपनी हिस्‍सेदारी निभाई है….जेपी.नड्डा, मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को दी पोषण आहार संयंत्र की चाबी



देवास । मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि महिला स‍शक्तिकरण की दिशा में देश एवं प्रदेश ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में महिलाओं को सशक्‍त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पोषण आहार बनाने का कार्य स्‍वसहायता समूह की महिलाएं करती थी,लेकिन कांग्रेस सरकार ने महिलाओं से उनका यह हक छिन कर अपने ठेकेदारों को दे दिया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने आजीविका समूह की महिलाओं को सशक्‍त बनाने की दिशा में कार्य करते हुए पुन: ठेकेदारों से पोषण आहार का कार्य वापस लेते हुए समूह की बहनों को दिया और समूह की बहनों ने बखुबी अपने दायित्‍वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री चौहान एवं भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एंव राज्‍य सभा सांसद जे.पी. नड्डा ने देवास के ग्राम खटाम्बा में स्थित पोषण आहार केंद्र की चाबी आ‍जीविका मिशन की महिला स्‍व सहायता समूहो को सौंपी।

मुख्‍यमंत्री चौहान ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्‍व सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्‍न सामग्रियों का उत्‍पादन कर के चमत्‍कार कर दिखाया है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने प्रदेश में महिला स्‍व सहायता समूह को 300 करोड़ रूपये के बैंक क्रडिट लिंकेज के अंतर्गत सूरज स्‍व–सहायता समूह ग्राम सोबलियापूरा को 7 लाख रूपये,मां वैष्‍णों देवी स्‍व-सहायता ग्राम सोंडा को 7 लाख रूपये और जय श्रीराम स्व सहायता समूह ग्राम रतनखेडी को 6 लाख 50 हजार रूपये राशि का चेक प्रदान किया।
राज्‍य सभा सांसद जेपी नड्डा ने इस अवसर महिला स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्‍य प्रदेश ने एक लंबी छलांग लगाई है और समाज में अपनी हिस्‍सेदारी निभाई है। महिला शक्ति मध्‍य प्रदेश में सशक्तिकरण एवं मजबू‍ती के साथ आगे बढ रही है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का जो कार्य हुआ है। वह अदभूत है महिलाएं एक सशक्‍त दृष्टि एवं दिशा देने में सक्षम है।
मुख्‍यमंत्री चौहान ने हमें मजदूर से मालिक बनाया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शारदा स्व सहायता समूह देवास की श्रीमती दुर्गा परमार ने मुख्‍यमंत्री के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले वे खेतों मे काम करती थी। आमदनी का कोई स्‍त्रोत नहीं था 2017 में समूह बनाया। मध्‍य प्रदेश सरकार ने समूह को आगे बढाने में हर सम्‍भव सहयता दी। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यावद देते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री ने मुझे एक मजदूर से मालिक बनाया। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री का आभार व्‍यक्‍त किया, जिन्‍होंने उन्‍हे बोलने का अवसर प्रदान किया।

मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष बनाने की घोषणा

मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने देवास के पुलिस परेड ग्राउण्‍ड में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए घोषणा की कि प्रदेश में महिलाओं के उत्‍थान एवं उनके सतत प्रगति के लिए मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष बनाया जायेगा। मुख्‍यमंत्री नारी सम्‍मान कोष में 100 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया जायेगा। इस राशि से महिलाओं की हर सम्‍भव सहायता की जायेगी।

महिला वित्‍त विकास निगम का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महिला वित्‍त विकास निगम को और मजबूती प्रदान करते हुए उसका सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। महिला वित्‍त विकास निगम को मार्केटिंग डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में विकसित किया जायेगा। महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढावा दिया जायेगा और उनके व्‍यवसाय के लिए मार्केटिंग ऐजेंसी का विकासित किया जायेगा।
मुख्‍यमंत्री उद्यम शक्ति योजना एवं महिला स्‍व सहायता उद्यमी योजना की घोषणा की
मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर परिस्थिति में महिलाओं को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में ग्राम पंचायत से लेकर जनपद एवं जिला पंचायत निर्वाचन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटे रिर्जव की गई है। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत, पुलिस भर्ती में 30 एवं सामान्‍य शासकीय नोकरियों में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए रिर्जव की गई है। मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री उद्यम शक्ति योजना की घोषणा की और कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब किसी भी प्रकार का व्‍यवसाय या आजीविका करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जायेगी। मुख्‍यमंत्री ने महिला स्‍व सहायता उद्यमी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को व्‍यवसाय स्‍थापित करनें में सहायता दी जायेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इन्‍दौर एवं भोपाल में महिलाओं के लिए इण्‍डस्‍ट्रीय पार्क स्‍थापित किया जायेगा।
बहने आगे बढते जाए, प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री आपके साथ खडे है

मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं प्रगति एवं विकास के रास्‍ते पर निरन्‍त आगे बढते जाये। उनके हर कदम पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हमेशा आपके साथ खडे है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं के सशक्तिकरण में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे। स्‍व सहायता समूह की महिलाएं आज बच्‍चों के यूनिफार्म सिलने का कार्य कर रही है साथ ही सेंट्रिग का कार्य कर रही है। पोषण आहार संयंत्र चलाने का कार्य कर रही है साथ ही इस वर्ष महिला समूहों ने गेहूं खरीदी का कार्य सफलता पूर्वक किया है। महिलाएं राशन की दुकान चलाने से लेकर वो हर कार्य कर रही है। जो पहले महिलाओं के लिए सम्‍भव नहीं समझा जाता था। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास हे कि स्‍व सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये प्रति माह हो। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह प्रशंसा की बात है कि कुछ महिला समूह बैहरितन कार्य कर रही है और इन समूह की महिलाएं लखपति क्‍लब शामिल है।

मुख्‍यमंत्री ने किया कार्यक्रम का संचालन</strong


मुख्‍यमंत्री चौहान ने महिला दिवस पर महिलाओं के प्रति सम्‍मान व्‍य‍क्‍त करते हुए स्‍वयं माईक लेकर पूरे समय कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा कि आज में महिलाओं से मन की बात करूंगा। मध्‍यप्रदेश शासन ने महिलाओं के जन्‍म से लेकर विवाह तक की योजनाएं बनाई है। प्रदेश में 41 लाख बालिकाओं को ला‍डली लक्ष्‍मी योजना का लाभ दिलाया है। अब लाडली लक्ष्‍मी यदि कॉलेज में प्रवेश लेती है तो उसे 25 हजार रूपये प्रथक से दिये जायेंगे। बालिकाओं को गणवेश, पाठ्यपुस्‍तक, सायकिल देकर सशक्‍त बनाने का कार्य किया जा रहा है। गांव की बेटी योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। अब यदि बालिकाएं उच्‍च शिक्षा जैसे मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज या आईआईटी में प्रवेश लेती है तो उनकी फीस भी मध्‍य प्रदेश सरकार भरेगी।
अप्रैल माह में पुन: मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत विवाह आयोजित किये जायेंगे
मुख्‍यमंत्री चौहान ने बताया कि अप्रैल माह में पुन:मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत कन्‍याओं के विवाह धूम-धाम से आयोजित किये जायेंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने में महिलाएं अपनी भागीदारी निभाएगी। इस अवसर पर प्रदेश की खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने श्री चौहान एवं श्री नड्डा को राज माता विजयाराजे सिंधिया का फोटो चित्र भेंट किया। मुख्‍यमंत्री एवं राज्‍य सभा सासंद श्री नड्डा को विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने स्‍मृति चिन्‍ह भेंट की।

स्‍व-सहायता समूह सदस्‍यों की 75 कहानियों की पुस्‍तक का विमोचन

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्‍व-सहायता समूह सदस्‍यों की 75 कहानियां का संकलन एवं डीडीयूजीकेवाय में प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रोजगार पाने वाली 75 युवतियों की सफलता की कहानियों के संकलन की पुस्‍तक का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने अंकुर स्‍व-सहायता समूह तथा दुर्गा स्‍व–सहायता समूह के अध्‍यक्ष/सचिव को जल जीवन मिशन अंतर्गत टूल कीट का वितरण किया।
सर्वश्रेष्‍ठ संकुल स्‍तरीय संगठनों को पुरस्‍कार प्रदान किया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सर्वश्रेष्‍ठ संकुल स्‍तरीय संगठनों को पुरस्‍कार प्रदान किया। जिसमें धार जिले के नवशक्ति सीएलएफ मनावर की अध्‍यक्ष श्रीमती शांति चावला, झाबुआ जिले के कृष्‍ण भगवान सीएलएफ पेटलावद की कोषाध्‍यक्ष श्रीमती सुनीता गरवाल, शिवपुरी जिले के विश्‍वास सीएलएफ कोलारस की अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा सिकरवार और मण्‍डला जिले के खुशी सीएलएफ की समता सखी श्रीमती बसंती मरावी को पुरस्‍कार प्रदान किया।


महिला समूह अब 800 करोड की विभिन्‍न उत्‍पादों की सामग्री बनायेगी

सासंद नड्डा ने बताया कि देश की महिला स्‍व सहातया समूहों द्वारा 800 करोड़ रूपये की विभिन्‍न सामग्रियों का निर्माण किया जायेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कार्य है। देश में 74 लाख महिला स्‍व सहायता समूह है, जिनमें 8 करोड महिलाएं कार्य कर रही है। वहीं मध्‍य प्रदेश में 3 लाख 50 हजार समूह कार्यरत है, जिनमें 42 लाख महिलाएं जुडी है। उन्‍होंने कहा कि महिला समूहों को 5-5 लाख का बैंक क्रेडिक लिंक दिया गया है। आगामी 3 वर्षो में देश में 25 लाख महिलाओं को समूह से जोडने का प्रयास किया जायेगा साथ ही देश में 02 हजार 325 करोड़ रूपये का ऋण महिला समूहों को दिया जायेगा। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो अभियान चलाया है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसे धरातल पर उतार रहे है।
मुख्‍यमंत्री चौहान ने दीप प्रज्‍जवलन कर एवं कन्‍या पूजन कर महिला सशक्ति करण एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। मुख्‍यमंत्री चौहान ने स्‍व सहायता समूह द्वारा लगाये गये विभिन्‍न उत्‍पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सासंद महेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, पंचायत राज्‍य मंत्री रामखिलावन पटेल, खजुराहो सासंद वी.डी.शर्मा,खण्‍डवा सासंद ज्ञानेश्‍वर पाटील,विधायक खातेगांव आशीष शर्मा,विधायक बागली पहाडसिंह कन्‍नौजे,विधायक हाटपीपल्‍या मनोज चौधरी,नरेंद्र राजपूत,राजीव खंडेलवाल, समाजसेवी मुरलीधर राव,राजेश यादव मौजूद थे। कार्यक्रम में संभागायुक्त संदीप यादव,पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमारसिंह, कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान,अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्रसिंह कवचे,महिला बाल विकास अधिकारी रैलम बघेल, एएसपी मं‍जीतसिंह चावला सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!