Breaking News

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर “महादेव” का आयोजन, सांस्कृतिक स्वरूप में कलाकारों ने की शिव—शक्ति की महिमा….


देवास । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर,सोनकच्छ में एक दिवसीय “महादेव” का आयोजन 26 फरवरी, 2025 को किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक स्वरूपों में शिव—शक्ति की महिमा का वर्णन सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक सोनकच्छ डॉ.राजेश सोनकर मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बहादुरसिंह पिलवानी,ठाकुर तेजसिंह बघेल,निरंजनसिंह सेंगर,महेश पाटीदार,ठा.कृष्णपाल सिंह बघेल अध्यक्ष प्रतिनिधि,राधेश्याम गजेश्वर,श्रीमती आशा भावसार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। परियोजना अधिकारी डूडा एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुश्री स्मिता रावल ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले लोकगायन की प्रस्तुति हुई,जिसे प्रस्तुत किया जबलपुर के विनोद साहू ने अपने गायन में बुंदेली लोक में शिव—शक्ति के पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति से लोक का सजीला संसार रचा। इसके बाद महादेव लीला की प्रस्तुति हुई। शिरीष राजपुरोहित के निर्देशन में उज्जैन के कलाकारों ने इस आकर्षक लीला को प्रस्तुत किया। जिसमें अमृत मंथन,शिव—पार्वती परिणय,गंगावतरण इत्यादि प्रसंगों को रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया। अंतिम प्रस्तुति भोपाल के पिता—पुत्री की जोड़ी के भक्ति गायन की रही। दामोदर और सुश्री वाणीराव ने अपनी सुरीली आवाज से शिव सहित कृष्ण,राम इत्यादि देवी—देवताओं के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी ?

शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महान योद्धा थे और उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार करने …

error: Content is protected !!